अक्षय कुमार की फिल्म ‘रक्षा बंधन’ का नया गाना ‘कंगन रूबी’ कल होगा रिलीज

जयपुर, जुलाई 05, 2022.

फिल्म रक्षा बंधन का एक नया गाना कंगन रूबी कल रिलीज होगा। 

ये फिल्म भाई-बहन की रिश्ते पर आधारित है, जो भाई अपनी बहनों के अच्छे भविष्य के लिए चिंतित है। वो अपने चार बहनों की शादी अच्छे घर में करवाने की कोशिश में जुटा है।

इस फिल्म के ट्रेलर में बहन और भाई के जबरदस्त बॉन्डिंग दिखाने के साथ-साथ दहेज प्रथा को दिखाया गया है। साथ ही बहन का लव एंगल को भी दिखाया गया है।