अब हमेशा रहें सैनिटाइज, IIT के पूर्व छात्र ने बनाया कोरोना वायरस से लड़ने वाला डियो-परफ्यूम
New Delhi, July 03, 2020.
आइआइटी के पूर्व छात्र ने कोरोना वायरस से लड़ने वाला डियो-परफ्यूम ईजाद किया है, इसस अब आप हमेशा सैनिटाइज रहने के साथ खुशबू से भी महकते रहेंगे।
आइआइटी कानपुर के 2013 बैच के पासआउट आंशिक गंगवार और आइआइटी गुवाहाटी के असिस्टेंट प्रो. हर्ष चतुर्वेदी ने फ्रेगरेंस एंड फ्लावर डेवलपमेंट सेंटर की मदद से ऐसा ही परफ्यूम और डियो आधारित सैनिटाइजर तैयार किया है।
उनका दावा है कि त्वचा और पर्यावरण मित्र ये परफ्यूम और डियो ये न सिर्फ मनभावन खुशबू देकर तरोताजा रखते हैं बल्कि कोरोना वायरस से सात से 10 घंटे तक लड़ते हैं। इसे कपड़ों और अंडर आर्म भी लगाया जा सकता है।
आंशिक गंगवार और आइआइटी गुवाहाटी के असिस्टेंट प्रो. हर्ष चतुर्वेदी ने कंपोनेंट्स को पेटेंट कराया है। जल्द ही उत्पाद तैयार होकर इसी माह बाजार में आ जाएगा।