आटे ने बढ़ाई सरकार की टेंशन, 1 साल में 40% तक दाम बढ़े

जयपुर, जनवरी 30,2023.
भारत में आटा की कीमतें 40 फीसदी तक बढ़ गई हैं, सरकारी आंकड़ों के मुताबिक खुले में आटा 38 रुपए प्रति किलो बिक रहा है, जबकि पैक में इसकी कीमत 45-55 रुपए प्रति किलो है।
आटा के दामों में पिछले साल की तुलना में 40% तक की बढ़ोतरी हुई है, जनवरी 2022 में खुले में आटा की कीमत 25-27 रुपए प्रति किलो था, जबकि पैक में ब्रांडेड आटा 35 रुपए किलो बिक रहा था।
निर्यात पर पाबंदी के बावजूद गेंहू और आटे की कीमतें लगातार बढ़ रही है।