आर माधवन की फिल्म ‘रॉकेट्री’ ने 4 दिन में कमाए 17 करोड़ रूपए

जयपुर, जुलाई 05, 2022.

एक्टर आर माधवन की फिल्म ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने फर्स्ट मंडे यानी चौथे दिन वर्ल्ड वाइड 3.5 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस किया है। ट्रेड एनालिस्टों को उम्मीद है कि फिल्म के बिजनेस में आगे और भी ज्यादा ग्रोथ देखने को मिलेगी। क्योंकि, फिल्म को फैंस से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है और सभी इसकी तारीफ भी कर रहे हैं।

60 करोड़ रुपए के बजट में बनी ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ ने चौथे दिन 3.5 करोड़ रुपए की कमाई की है। इससे पहले फिल्म ने तीसरे दिन 5.5 करोड़, दूसरे दिन 4.5 करोड़ और पहले दिन 4 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था।