इंडियन प्रीमियर लीग-4 बार की चैंपियन चेन्नई के खिलाफ जीत का चौका लगाने उतरेंगे रॉयल्स
जयपुर, अप्रैल 27, 2023.
आज राजस्थान रॉयल्स (RR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच लीग स्टेज का मुकाबला खेला जाएगा। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से मैच शुरू होगा। चेन्नई के खिलाफ आज जब राजस्थान इस मैच को खेलने उतरेगा तो उनकी नजर 4 बार की चैंपियन के खिलाफ जीत का चौका लगाने पर होगी। राजस्थान ने IPL के पिछले तीनों मुकाबले में चेन्नई को हराया है।
दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। इससे पहले सीजन के 17वें मैच में दोनों का सामना हुआ था, तब राजस्थान को चेपॉक मैदान पर रोमांचक मैच में तीन रन से जीत मिली थी।