New Delhi, August 25, 2020.
ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन ने एमबीए व पीजीडीएम कोर्स में बिना प्रवेश परीक्षा एडमिशन को मंजूरी दे दी है.
एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त कॉलेज के एमबीए व पीजीडीएम कोर्स में बिना एंट्रेंस टेस्ट के ही छात्रों को एडमिशन देने की मंजूरी मिल गई है. एमबीए और पीजीडीएम कोर्स कराने वाले संस्थान अब छात्रों का एडमिशन उनके स्नातक के मार्क्स के आधार पर लेंगे. कोरोना संकट को देखते हुए एंट्रेंस एग्जाम आयोजित कराने में आ रही मुश्किलों को देखते हुए ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन ने इसकी अनुमति दे दी है.
एमबीए और पीजीडीएम कोर्स में एडमिशन के लिए अखिल भारतीय स्तर पर कैट, जैट, सी मैट, एटीएमए, मैट और जी मैट के साथ ही कॉमन एंट्रेस टेस्ट आयोजित की जाती है. इस साल कोरोना महामारी के कारण एमबीए और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं कराई जा रही है.