ऑस्ट्रेलिया में कोरोना बेकाबू,अस्पतालों में बेड की भारी किल्लत

ऑस्ट्रेलिया, जुलाई 20, 2022.
कोविड की रोकथाम के लिए सख्त उपाय करने वाले ऑस्ट्रेलिया में अब हालात गंभीर हो रहे हैं। वहां वैक्सीन के दोनों डोज के बाद दूसरा बूस्टर लगाया जा रहा है। इसके बावजूद हालात बेकाबू हैं। करीब 2.5 करोड़ आबादी वाले इस देश में रोजाना औसतन 38 हजार केस मिल रहे हैं, जो दुनिया में चौथे सबसे ज्यादा हैं। कोरोना से अब तक 10,719 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 8,351 की मौत तो इसी साल हुई है।
संक्रमण बढ़ने की वजह ओमिक्रॉन के दो सब वैरिएंट्स BA.4 और BA.5 हैं। 65% संक्रमितों में यही सब वैरिएंट मिल रहे हैं। गंभीर हालात का आलम यह है कि अस्पतालों में बेड कम पड़ रहे हैं। दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में 80 से ज्यादा एम्बुलेंस कर्मियों को कोरोना हो गया है, जिससे एंबुलेंस सेवा चरमरा गई है।