केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर आज करेंगे, सांसद खेल महाकुंभ का उद्घाटन

जयपुर, जनवरी 09,2023.

खेलों को बढ़ावा और ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी हुई प्रतिभाओं को आगे लाने के उद्देश्य से होने जा रहे सांसद खेल महाकुंभ के उद्धघाटन के लिए सोमवार को केंद्रीय खेल एवं सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर चित्तौड़गढ़ पहुंचे। इस प्रतियोगिता में आठ खेलों में लगभग दो हजार खिलाड़ी भाग लेंगे। इसमें प्रमुख कबड्डी का मैच है जिसके आठ कोर्ट बनाए गए। जीतने वाली टीम और उप विजेता को नकद इनाम दिया जायेगा।

खेल प्रभारी श्रवण सिंह राव ने बताया कि सांसद खेल महाकुंभ का उद्घाटन सोमवार को इंदिरा गांधी स्टेडियम में किया जाएगा। इसके लिए केंद्रीय खेल एवं सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर देर रात चित्तौड़गढ़ पहुंचे। खेल को लेकर खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।

विजेता टीम को 11 हजार रुपए नकद और रनर अप टीम को 5100 रुपए दिए जायेंगे। इसके अलावा कबड्डी में जिस पंचायत की टीम प्रथम आयेगी उसे सांसद मद से पांच लाख रुपए और रनर अप को तीन लाख रुपए विकास कार्य के लिए दिए जायेंगे।