जयपुर कमिश्नरेट के पास सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में दिनदहाड़े हुई 15 लाख की लूट
जयपुर, फरवरी 08, 2022.

जयपुर कमिश्नरेट के पास सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में दिनदहाड़े हुई 15 लाख की लूट की वारदात ने सनसनी मचा दी। पुरे शहर में नाकेबंदी लगा दी गई। इस मामले में बैंक की बड़ी लापरवाही सामने आई है। सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया की इस शाखा के सीसीटीवी सिस्टम 22 जनवरी से बंद था।
जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने घटना के बाद शहर में कड़ी नाकेबंदी कर दी है। इस दौरान पूरे शहर की पीसीआर और थाना पुलिस को फिल्ड में रहने के कड़े निर्देश दिए गए। इसका आज बड़ा फायदा मिला। नाकेबंदी के दौरान एक बदमाश को पकड़ लिया गया। वहीं, दूसरा मौके से भागने में कामयाब हो गया। पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है।