जयपुर महाखेल के फाइनल में शामिल होंगे PM मोदी

 

 

जयपुर, फरवरी 04,2023.

रविवार को जयपुर महाखेल का फाइनल मुकाबला जयपुर के चित्रकूट स्टेडियम में खेला जाएगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दोपहर 1 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल होंगे। इस दौरान प्रदेश बीजेपी के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ ही खिलाडी और आम जनता भी मौजूद रहेगी। बता दें कि सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की ओर से 15 जनवरी से जयपुर लोकसभा क्षेत्र में महाखेल की शुरुआत की गई थी। जिसमें 630 टीमों ने हिस्सा लिया।

जयपुर महाखेल के आयोजक सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बताया कि जयपुर महाखेल के तहत जयपुर ग्रामीण लोकसभा की कोटपूतली, बानसूर, जमवारामगढ, झोटवाड़ा, विराट नगर, आमेर, शाहपुरा और फुलेरा विधानसभा क्षेत्र के 32 खेल मैदानों पर 512 पुरुषों और 128 महिलाओं की टीमें हिस्सा लेगी। जिनमें लगभग 6 हजार से ज्यादा खिलाड़ी शामिल हुए है।