जयपुर में सितंबर से हर मंगलवार व शुक्रवार 4-4 घंटे बिजली कटौती

जयपुर, अगस्त 22, 2022.

दीपावली और नवरात्र में बिना रुकावट बिजली सप्लाई के लिए जयपुर डिस्कॉम सितंबर के पहले सप्ताह से डेढ़ महीने तक सिस्टम का मेंटेनेंस करेगा। बिजली वितरण और प्रसारण सिस्टम की लाइनों व ट्रांसफार्मरों के साथ ही हर फीडर की जांच की जाएगी। जरूरत पड़ने पर तार, केबल, फ्यूज, ट्रांसफार्मर तक बदले जाएंगे। पिलर बॉक्स और ग्रिड सब-स्टेशन की मेंटेनेंस भी होगी। दिवाली पर हर साल 10 फीसदी लोड व डिमांड बढ़ती है।

इधर, मेंटेनेंस के कारण हर मंगलवार और शुक्रवार को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक और दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक चार-चार घंटे तक बिजली कटौती होगी। इस बार 15 अक्टूबर तक क्षेत्रवार बिजली बंद रखने का शेड्यूल तय होगा। अतिआवश्यक होने पर ही इसके अलावा बिजली कटौती की जाएगी। इसके लिए एईएन को अधीक्षण अभियंता से स्वीकृति लेनी होगी।

डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता एके त्यागी का कहना है कि दीपावली पर बिजली की डिमांड बढ़ जाती है। ऐसे में सिस्टम का रखरखाव जरूरी है। इसमें नए ट्रांसफार्मर लगाना, पुराने ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाना सहित अन्य काम होते है।