डॉलर के मुकाबले रुपया 80.5 तक गिरा
नई दिल्ली,

भारतीय रुपया 19 जुलाई, को पहली 80 रुपये प्रति डॉलर के स्तर तक गिर गया. यह रुपये का सार्वकालिक निचला स्तर है। पिछले कुछ दिनों से रुपये में जैसी लगातार गिरावट देखी जा रही थी, उसके बाद यह आशंका लगभग विश्वास में बदल गई थी कि रुपया 80 डॉलर के पार पहुंच जाएगा ।
पिछले सत्र में रुपया 79.97 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था। इसके मुकाबले आज यह 79.98 डॉलर प्रति रुपये के मूल्य पर खुला. हालांकि, इसके तुरंत बाद ही गिरकर 80.05 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर आ गया।