जयपुर, जनवरी 22, 2022.

सिरसी रोड़ पर खातीपुरा तिराहे के पास कार और बाइक की भिड़ंत में दोपहिया सवार की मौत हो गयी । बाइक चालक कुलबीर सिंह एक होटल में फ्रंट ऑफिसर मैनेजर की पोस्ट पर कार्यत थे ।
दुर्घटना में बाइक का आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया ।मृतक के कुलबीर सिंह के चाचा पूरण सिंह ने इस सम्बन्ध में मामला दर्ज कराया ।
रिपोर्ट में बताया कि कुलबीर बुधवार देर रात होटल से वैशाली नगर स्थित पश्चिम विहार घर लौट रहे थे ।
कार ने उनके भतीजे को रॉन्ग साइड आकर टक्कर मारी, जिससे भतीजे कि मौत हो गई ।
कार निजी हॉस्पिटल का एक डॉक्टर चला रहा था ।