दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाता घर बैठे कर सकेंगे मतदान
जयपुर, फरवरी 04,2023.
राजस्थान के अगले विधानसभा चुनावों में करीब 17 लाख दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग लोग घर बैठे मतदान कर सकेंगे। प्रदेश का निर्वाचन विभाग इसकी तैयारी कर रहा है। विभाग ने हाल ही सम्पन्न हुए सरदार शहर, धरियावद, राजसमंद, सुजानगढ़ और वल्लभनगर विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में एक प्रयोग करके देखा था।
निर्वाचन विभाग का वह प्रयोग सफल रहा। ऐसे में अब विभाग दिसंबर-2023 में होने वाले चुनावों में इसे प्रदेश की सभी 200 सीटों पर यह व्यवस्था लागू करेगा। पूरे प्रदेश में करीब 11 लाख 30 हजार दिव्यांग और 5 लाख 70 हजार बुजुर्ग मतदाता (80 वर्ष से अधिक आयु वाले) हैं।
प्रदेश के निर्वाचन विभाग ने इसकी जानकारी केन्द्रीय निर्वाचन आयोग को भी भेज दी है। राजस्थान में यह पहली बार होने जा रहा है।