निगम-बोर्ड और यूनिवर्सिटीज के एक लाख कर्मचारियों को भी मिलेगी पुरानी पेंशन
जयपुर, अप्रैल 21, 2023.
सरकारी कर्मचारियों की तरह अब बोर्ड, निगमों और सरकारी सहायता से चलने वाले विश्वविद्यालयों के अफसर-कर्मचारियों को भी पुरानी पेंशन देने का फैसला किया है। बजट में की गई घोषणा के आधार पर अब वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। करीब एक लाख कमर्चारियों को इसका फायदा होगा।
इसके दायरे में नगर निगम, यूआईटी, बिजली कंपनियां, निगम, बोर्ड, सरकारी उपक्रम और विश्वविद्यालयों के करीब एक लाख कर्मचारी आएंगे। इन संस्थाओं में काम करने वालों के साथ रिटायर्ड हो चुके कर्मचारियों को भी ओपीएस का फायदा लेने के लिए वित्त विभाग से जारी फॉर्मेट को भरकर 15 जून तक जमा करवानाहोगा।
वित्त विभाग से जारी आदेशों के मुताबिक जिन संस्थाओं में पुरानी पेंशन स्कीम का फायदा नहीं मिलता है उन संस्थाओं को जीपीएफ लिंक पेंशन स्कीम लागू करने के लिए नए नियम बनाकर पेंशन निधि का गठन करना होगा और इन संस्थाओं को पेंशन निधि की राशि राज्य सरकार के पीडी खाते में जमा करवानी होगी।