पठान ने तोड़े टिकट प्राइज के रिकॉर्ड,पिंकसिटी के सिनेमाघरों में 1100 रुपए की टिकट

जयपुर, जनवरी 27, 2023.
शाहरुख खान की फिल्म बॉक्सऑफिस पर अपने कलेक्शन से सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है, जहां फिल्म ने पहले दिन के कलेक्शन ने अपना एक अलग रिकॉर्ड बनाया है। वहीं अब जयपुर में टिकट प्राइज के भी रिकॉर्ड टूट गए है। जानकारी के मुताबिक अब की हिस्ट्री में पहली बार किसी फिल्म के टिकट प्राइज 1100 रुपए तक पहुंच गए है। जयपुर के आइनॉक्स जीटी सेंट्रल में पहले दिन से इग्निशिया में 1100 रुपए के टिकट दर रखी गई है।
टिकट प्राइज इतने ज्यादा होने के बावजूद यहां पिछले तीन दिन से शो हाउसफुल जा रहे है। फिल्म विशेषज्ञों की माने तो जयपुर में फिल्म टिकट की प्राइज इतने हाइक पर नहीं पहुंची है, इससे पहले 700 से 800 रुपए तक का टिकट फिल्मों के लिए लग चुका है। केजीएएफ 2 और ब्रह्मास्त्र फिल्मों के लिए टिकट प्राइज बढाए गए थे। आइनॉक्स के मार्केटिंग मैनेजर संजीव शर्मा ने बताया कि पठान रिलीज के साथ सिनेमाघरों में दर्शकों की रौनक देखने को मिल गई है।