जयपुर , जनवरी 24, 2022.

दो बार की ओलिंपिक पदक विजेता भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने सैयद मोदी इंटरनेशनल सुपर 300 टूर्नामेंट जीत लिया है। पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ने रविवार को खेले गए फाइनल में हमवतन मालविका बंसोड़ को मात दी। 35 मिनट तक चले मैच में सिंधु ने मालविका को 21-13, 21-16 से हराकर महिला एकल का खिताब अपने नाम किया।
पीवी सिंधु ने मालविका को सीधे गेम्स में हराकर सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में दूसरी बार महिला एकल का खिताब जीता। 26 साल की सिंधु ने फाइनल में अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल किया और एकतरफा मुकाबले में मालविका के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की।