जयपुर, मार्च, 2022.

पूज्य सिंधी पंचायत समिति सेक्टर 12 अग्रवाल फार्म मानसरोवर जयपुर के तत्वाधान में चेटीचंड महोत्सव का कार्यक्रम सेक्टर 12 सामुदायिक केंद्र थड़ी मार्केट पर किया गया। अध्यक्ष मुकेश लख्यानी जी ने बताया कि हर वर्ष की भांति यह कार्यक्रम सिंधी संस्कृति को बड़ाने के लिए किया गया। जिसमें महिलाओं व बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता, सिंधी प्रश्नोत्तरी विजेताओं को हाथो हाथ पुरस्कार, सिंधी व्यंजनों की प्रतियोगिता, बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अभियान के तहत चेयरमैन श्रीमती भारती लख्यानी जी की तरफ से नवजात बच्चियों के माता-पिताओं का व बच्चियों का सम्मान किया गया, साथ ही वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान, 10 वीं 12 वीं के मेधावी छात्र का सम्मान समारोह का कार्यक्रम किया गया।
इस कार्यक्रम में पूर्व शिक्षा मंत्री अजमेर विधायक श्रीमान वासुदेव देवनानी जी, पूर्व महापौर पूर्व महापौर सांगानेर विधायक श्रीमान अशोक लाहोटी जी, उपमहापौर उपमहापौर श्री पुनीत करनावत जी चेयरमैन श्रीमती भारती लख्यानी जी अभय पुरोहित जी पार्षद मनोज तेजवानी जी एवं वरिष्ठ समाजसेवी मौजूद रहे।
Before you repair your windows that are broken locate a window repair service
near me. Before hiring someone to fix your
windows at home, it’s important Why There’s No Better Time To Replacing Blown Windows In Bromley check whether they’re
insured and licensed.