पोस्ट ऑफिस में निकली 10वीं पास युवाओं के लिए वैकेंसी, 29 हजार 380 रुपए तक मिलेगी सैलरी

जयपुर, जनवरी 28, 2023.

भारतीय डाक विभाग ने 10वीं पास युवाओं के लिए मल्टी टास्किंग स्टाफ, ब्रांच पोस्ट मास्टर (बीपीएम), असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (एबीपीएम) और डाक सेवक के 40,889 पदों पर भर्ती निकाली है।

उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास होना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार को कंप्यूटर की बेसिक जानकारी भी होनी चाहिए।

डाक विभाग की भर्ती परीक्षा में 18 से 40 साल तक की उम्र के उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। आयु की गणना 1 जनवरी 2023 से की जाएगी। वहीं आरक्षित वर्गों के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।