फार्मा कंपनी ग्लेनमार्क ने कोरोना का पहला नेजल स्प्रे लॉन्च किया
जयपुर, फरवरी 09, 2022.

मुंबई की ग्लेनमार्क कंपनी ने कोरोना रोगियों के इलाज के लिए नेजल स्प्रे को लॉन्च कर दिया है। इसे कनाडा की दवा कंपनी SaNOtize के सहयोग से मिलकर बनाया गया है। नाइट्रिक ऑक्साइड वाली इस दवा को फेबीस्प्रे नाम दिया है।
कंपनी का दावा है कि जब नाइट्रिक ऑक्साइड नेजल को नाक के म्यूकस पर छिड़का जाता है, तो वह इसके खिलाफ एक फिजिकली और कैमिकली बैरियर बनाती है। इससे वायरस को फेफड़ों में फैलने से रोका जाता है। NONS यानी फेबीस्प्रे कोरोना के हाई रिस्क वाले पेशेंट में 2 मिनट के भीतर अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा और एप्सिलॉन वैरिएंट के साथ SARS-Cov-2 वायरस को 99.9% मारने में कारगर है।
फेबीस्प्रे को भारत के अलावा सिंगापुर, मलेशिया, हॉन्ग कॉन्ग, ताइवान, नेपाल, ब्रूनेई, कम्बोडिया, लाओस, म्यांमार, श्रीलंका, वियतनाम में भी सप्लाय किया जा रहा है।