बीसलपुर प्रोजेक्ट फेज-2 को 367 करोड़ का बजट

जयपुर, जुलाई 05, 2022.

राजस्थान सरकार ने जयपुर में बीसलपुर प्रोजेक्ट के फेज-2 में 366.67 करोड़ रुपए की लागत से पानी सप्लाई के काम करवाने की मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जगतपुरा,प्रताप नगर, महल रोड इलाके के लिए 214.93 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है। जगतपुरा,प्रताप नगर, महल रोड इलाके में 637 किलोमीटर में एचडीपीई पाइपलाइन भी बिछाई जाएगी। साथ ही 8 उच्च जलाशयों का निर्माण होगा।

इससे बगरू विधानसभा क्षेत्र के तहत ग्रेटर नगर निगम वार्ड नम्बर 119 और 5 गांवों के 19.44 किलोमीटर एरिया के लोगों को फायदा होगा। इनमें रामनगरिया विस्तार, आरएफसी एनक्लेव, निलयकुंज, चककरोल, माता वैष्णवपुरम कॉलोनी, कृष्णाकुंज, बैंक कॉलोनी, बॉस एन्क्लेव, नंदन एनक्लेव, रॉयल एन्क्लेव, प्रेमसागर, श्रीकिशनपुरा, जिरोता, जयसिंहपुरा रामचन्द्रपुरा और शीश्यावास इलाकों में पानी पहुंचेगा। गहलोत ने खो-नागोरियान में प्रोजेक्ट के दूसरे फेज के लिए 151.74 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है। इसमें बगरू विधानसभा क्षेत्र में ग्रेटर निगम वार्ड 122, वार्ड 123, नया बगराना गांव की कॉलोनियों के कुल 15.20 किलोमीटर एरिया को फायदा होगा। मुख्यमंत्री ने साल 2022-23 के बजट में बीसलपुर प्रोजेक्ट के फेज-2 के लिए काम कराने की घोषणा की थी।