बीसलपुर बांध में आया 5 सेंटीमीटर पानी, जलस्तर 309.20 मीटर

टोंक, जुलाई 22, 2022.
बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया में हुई तेज बारिश से अब बांध का जल स्तर पहले के मुकाबले थोड़ा तेजी से बढ़ने लगा है। बांध के कैचमेंट एरिया भीलवाड़ा, अजमेर और चित्तौड़गढ़ जिले में तेज बारिश होने से पानी की आवक हो रही है। बीते 24 घंटे में सुबह 10 बजे तक बांध का जलस्तर 5 सेंटीमीटर बढ़ गया है। गुरुवार को बांध का जलस्तर 309.15 आर एल मीटर से बढ़कर 309.20 आर एल मीटर हो गया है। बीते 24 घंटे में 5 सेंटीमीटर पानी बढ़ गया है ।
इस सीजन बांध में 24 घंटे में इतना पानी दूसरी बार आया है। करीब सप्ताह भर पहले बांध का जल स्तर 309.21 आर एल मीटर हो गया था।