जयपुर, फरवरी 22, 2022.

जयपुर के प्रतिष्ठित ब्रिगेडियर सवाई भवानी सिंह पोलो टूर्नामेंट के लिए प्रतिष्ठित 16 गोल जयपुर ओपन की शुरुआत आज से हो गयी है।
यह टूर्नामेंट 22 फरवरी से 27 फरवरी तक आयोजित होगा. लगातार दूसरा साल है, जब जयपुर में 16 गोल का टूर्नामेंट खेला जा रहा है।
यह ट्रॉफी ब्रिगेडियर सवाई भवानी सिंह की स्मृति में जयपुर के शाही परिवार द्वारा वर्ष 2012 में स्थापित की गई थी और तब से यह जयपुर पोलो सीजन में नियमित रूप से खेला जा रहा है।
इस टूर्नामेंट में चार टीमें खेलेंगी।आयोजकों की तरफ से जानकारी दी गई कि टूर्नामेंट के फाइनल में बॉलीवुड सितारें भी शिरकत करेंगे।