भोपाल के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
जयपुर, फरवरी 15, 2023.
रेलवे ने सावे के सीजन में अतिरिक्त यात्रीभार को देखते हुए जयपुर से भोपाल के बीच दो स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय किया है। ये ट्रेन 16 और 18 फरवरी को जयपुर से अजमेर, भीलवाड़ा, किशनगढ़ के रास्ते संचालित होगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे से जारी शेड्यूल के मुताबिक गाड़ी संख्या 09731 जयपुर-भोपाल स्पेशल गाड़ी 16 और 18 फरवरी को जयपुर से दोपहर 3.30 बजे भोपाल के लिए चलेगी, जो अगले दिन सुबह 6.20 बजे भोपाल पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09732 भोपाल-जयपुर 17 और 19 फरवरी को भोपाल से सुबह 9.45 बजे चलेगी, जो रात 2 बजे जयपुर पहुंचेगी।
ये ट्रेन इस दौरान किशनगढ़, अजमेर, बिजयनगर, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़, नीमच, रतलाम, उज्जैन और सेहोर स्टेशनों पर स्टॉपेज देगी।