मेवाड़-वागड़ दौरे पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे

 

जयपुर, फरवरी 06, 2023

 रविवार को राजे अपने तीन दिवसीय प्रवास पर मेवाड़ पहुंची। जहां सबसे पहले उदयपुर पहुंचने पर राजे का भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद राजे अपने समर्थकों के साथ सड़क मार्ग से डूंगरपुर के लिए रवाना हुई। जहां बेणेश्वर मेले में शामिल होने के बाद डेढ़ किलोमीटर तक पैदल चल राधा-कृष्ण मंदिर पहुंची। जहां उन्होंने महंत अच्युतानंद महाराज का आशीर्वाद लेकर लगभग डेढ़ घंटे तक पूजा-अर्चना की।

इस दौरान वसुंधरा राजे ने आम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि अब भी बहुत कुछ करना है। महाराज के आशीर्वाद से हम सब को यह विश्वास है। आज नहीं तो कल, कल नहीं तो परसों मावजी महाराज के आशीर्वाद से यह काम होने वाला है। बस आप लोग अपना आशीर्वाद बनाए रखो। वहीं मेले में आदिवासी महिला के आग्रह पर राजे ने तीर-कमान भी चलाया। उन्होंने कहा कि कोई लक्ष्य मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं।