मोबाइल स्पीड में भारत 3 अंक फिसलकर , 118वें स्थान पर आया
जयपुर, जुलाई 20, 2022.

भारत मोबाइल इंटरनेट की औसत गति के मामले में वैश्विक सूची में तीन स्थान फिसलकर 118वें स्थान पर आ गया है।
वहीं, फिक्स्ड ब्रॉडबैंड की गति को लेकर देश के प्रदर्शन में सुधार हुआ है और भारत 72वें स्थान पर पहुंच गया है।
ओकला के वैश्विक ‘गति परीक्षण’ सूचकांक के अनुसार, भारत ने जून, 2022 में 14 एमबीपीएस की मोबाइल डाउनलोड स्पीड दर्ज की है। यह मई में दर्ज 14.28 एमबीपीएस की औसत गति से भी कम है।
ओकला के अनुसार, मोबाइल इंटरनेट की औसत गति के मामले में नॉर्वे वैश्विक सूची में प्रथम स्थान पर है। दूसरी तरफ, फिक्स्ड ब्रॉडबैंड की गति में सिंगापुर को पीछे छोड़ चिली शीर्ष पर आ गया है।