जयपुर, जनवरी 27, 2022.

टेलीविजन की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक मौनी रॉय ने 27 जनवरी को बॉयफ्रेंड सूरज नाम्बियार से शादी कर ली है। कपल ने परिवार की मौजूदगी में मलायाली रीति-रिवाजों से शादी की है। अब शादी के बाद एक्ट्रेस ने खुद फैंस के साथ इस सेरेमनी की चुनिंदा झलक शेयर की हैं।
इसके साथ एक्ट्रेस ने लिखा, ‘आखिरकार मैंने इसे ढूंढ लिया। हाथों में हाथ, परिवार और दोस्तों का आशीर्वाद, हम शादीशुदा हैं। आपके प्यार और दुआओं की जरूरत है। लव, सूरज और मौनी।