मौसम में बदलाव के साथ वायरल, खांसी-जुकाम के मरीज बढ़े, खांसी 3 की बजाय 10 से 15 दिन में हो रही ठीक, कफ सीरप भी अब बे-असर
जयपुर, फरवरी 15,2023.
तीन दिन में ठीक होने वाली खांसी में 15 दिन में आराम नहीं आ रहा है। इससे डॉक्टर भी उलझन में पड़ गए हैं। कोविड के बाद सर्दी-खांसी-जुकाम का ट्रेंड बदल रहा है। पहले जहां खांसी 2 से 3 दिन में ठीक हो जाती थी, लेकिन अब 10 से 15 दिन लग रहे है।
पहले बुखार फिर गले में खराश और अब सूखी खांसी का शिकार हो रहा है। पोस्ट वायरल ब्रोन्काइटिस या माइल्ड निमोनिया की वजह से खांसी लंबे समय तक देखने को मिल रही है। जांच कराने पर इन्फ्लूएंजा, स्वाइन फ्लू जैसे बहुत कम केसेज में वायरस पकड़ में नहीं आ रहा। अधिकतर मरीजों में वायरस पकड़ से दूर है।