यहां बचत करने पर मिल रहा ज्यादा मुनाफा, गारंटीड रिटर्न का वादा!
नई दिल्ली,जुलाई 06, 2020.
केंद्र सरकार ने जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं (Small Savings Schemes) पर मिलने वाले ब्याज में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला लिया है. इसमें पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), सीनियर सीटिजन्स सेविंग्स स्कीम (SCSS) जैसी योजनाएं शामिल हैं.
सरकार द्वारा इन ब्याज दरों (Interest Rates on Small savings Schemes) में बदलाव नहीं करने के बाद अब ये योजनाओं बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (Bank Fixed Deposit) की तुलना में ज्यादा आकर्षक हो गए हैं.
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund) पर ब्याज 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. इसी प्रकार एक से तीन साल के लिए पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट (PO Term Deposit) रेट्स पर 5.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलता रहेगा. 5 साल के पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट पर यह ब्याज दर 6.7 फीसदी है