राजसी ठाठ-बाठ से निकली बूढ़ी तीज की शाही सवारी

जयपुर, अगस्त 02, 2022.

जयपुर के सिटी पैलेस से आज बूढ़ी तीज की सवारी निकाली गई। तीज माता को सोने की ज्वेलरी से सजाकर चांदी के रथ में नगर भ्रमण कराया गया। शाही लवाजमे का साथ निकली सवारी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जयपुर परकोटे में पहुंचे।

इस दौरान तीज माता की सवारी के दौरान मांगणियार लोक गायन, मयूर डांस और राधा कृष्ण की झांकी देखने को मिली। 150 लोक कलाकार राजस्थानी अंदाज में अपनी प्रस्तुति दी।

शाम 6.30 बजे जनानी ड्योढ़ी से निकली सवारी शहर के विभिन्न स्थलों से होते हुए तालकटोरा तक पहुंची। इस दौरान प्रतिमा को सोने की ज्वेलरी से सजाया गया। रथ में बैठाकर माता की सवारी निकाली गई।