राजस्थान छात्रसंघ चुनाव 2022 के लिए नामांकन आज

जयपुर, अगस्त 22, 2022.
राजस्थान यूनिवर्सिटी में अब से कुछ ही देर में चुनावी रण में उतर रहे प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इनमें NSUI, ABVP, SFI के साथ ही निर्दलीय उम्मीदवार भी शामिल होंगे। वहीं, नामांकन से पहले सभी छात्रनेता अपना दमखम दिखाने के लिए चुनावी रैली के रूप में यूनिवर्सिटी पंहुचेंगे। ऐसे में छात्रों की भीड़ को देखते हुए RU में अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया है।
राजस्थान यूनिवर्सिटी में ABVP ने अध्यक्ष पद पर नरेंद्र यादव को टिकट दिया था। वहीं, नामांकन से महज कुछ घंटे पहले रविवार देर रात ABVP ने अपने पूरे पैनल की घोषणा की। जिसमें महासचिव पद पर अरविंद झाजड़ा को मैदान में उतारा है।
उपाध्यक्ष पद पर नेहा शर्मा और संयुक्त सचिव पद पर कृष्णा तंवर को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं NSUI ने अध्यक्ष पद पर घोषणा के बाद बागियों के डर से अभी तक महासचिव, उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव पर के प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है।