राजस्थान ‘फूड सेफ्टी इंडेक्स’ में देश में टॉप-10 में, पहले नंबर पर तमिलनाडु, दूसरे पर गुजरात

जयपुर, जून 08, 2022.

केन्द्र सरकार के फूड सेफ्टी स्टेंडर्ड आथोरिटी ऑफ इंडिया नई दिल्ली की ओर से वर्ष -2021-22 की ‘फूड सेफ्टी इंडेक्स’ की रिपोर्ट में देश में पहले नंबर पर तमिलनाडु, दूसरे पर गुजरात और तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र पर है।

प्रदेश की फूड टेस्टिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर व सर्विलेंस, मेनपावर, प्रशिक्षण, जागरूकता, उपकरणों व कंज्यूमर एंपावरमेंट के मामले में 100 में से 50.5 अंक मिले है। रैकिंग में पहले 11 फिर 18 और अब रैकिंग में 10वें नंबर पर आ गया है। यानि पहले से अंकों में सुधार हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *