राजस्थान में फरवरी में ही पड़ रही मार्च जैसी गर्मी, 11 साल का रिकॉर्ड तोड़ा
जयपुर, फरवरी 20, 2023.
राजस्थान में इस साल फरवरी में गर्मी ने 11 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मौसम में आए इस बदलाव और तेज गर्मी का नुकसान किसानों को उठाना पड़ रहा है। इससे फसलों को नुकसान पहुंच रहा है।
मौसम केन्द्र जयपुर के मुताबिक बीकानेर में तापमान 36 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है, जबकि यहां पिछले 11 साल में फरवरी के महीने में कभी भी अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं गया। इसी तरह बाड़मेर में 38 डिग्री, अजमेर में 34 और जोधपुर में 36 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रिकॉर्ड हुआ है। जैसलमेर में भी तापमान 11 साल में सर्वाधिक दर्ज हुआ है।
जयपुर, अजमेर, बीकानेर, जैसलमेर में रात का तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इधर पिलानी, बाड़मेर, कोटा, जोधपुर, गंगानगर में बीती रात न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ।
पिछले एक सप्ताह के दौरान मौसम में आए अचानक इस बदलाव से बीमारियां बढ़ गईं। बड़ी संख्या में लोग खांसी, बुखार, जुकाम की चपेट में आ रहे हैं। सरकारी डिस्पेंसरी, अस्पतालों की ओपीडी में 40 फीसदी मरीज इन्ही बीमारियों से संबंधित आ रहे हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक मौसम में इस बदलाव के कारण वायरस तेजी से एक्टिव होते हैं, जो लोगों को अपनी चपेट में ले लेते हैं।