राजस्थान में फिर तेजी से बढ़ा कोरोना, 2 की मौत

जयपुर, जून 10, 2022.

राजस्थान में कल कुल 71 केस मिले, जबकि 2 मरीजों की मौत हो गई। वहीं, 50 मरीज रिकवर हुए है, इसके बाद एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 411 पर पहुंच गई है। राजस्थान में कल सबसे ज्यादा 34 केस जयपुर में मिले है। इसके अलावा अलवर में 5, अजमेर, बीकानेर, धौलपुर और कोटा में 4-4, जोधपुर, भीलवाड़ा में 3-3, बारां में 2 और उदयपुर, टोंक, नागौर, जालौर, चूरू में एक-एक केस मिला है। वहीं बीकानेर और अलवर में एक-एक मरीज की मौत हुई थी। इससे पहले 30 मई को राज्य में कोरोना से आखिरी बार मौत हुई थी।

राजस्थान में पिछले एक सप्ताह की औसत टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 1.05 फीसदी है, जो डब्ल्यूएचओ के नियम के मुताबिक नियंत्रण की स्थिति में मानी जाती है। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक किसी देश या राज्य में अगर औसत टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी या उससे ऊपर रहती है। कोरोना अनकंट्रोल स्थिति में मानते है। देश में अभी केरल, मिजोरम, गोवा और महाराष्ट्र ऐसे राज्य है। जहां औसत टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से ऊपर है। सबसे ज्यादा 11.27 पॉजिटिविटी रेट केरल की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *