राजस्थान में फिर सर्दी ने पकड़ा जोर, कई शहरों में पारा जमाव बिंदु पर

जयपुर, जनवरी 27, 2023.

राजस्थान में उत्तरी हवाओं ने एक बार फिर सर्दी बढ़ा दी। आज राज्य के कई शहरों में तापमान गिरकर माइनस में चला गया। इससे बर्फ जम गई। चूरू, फतेहपुर, माउंट आबू, जोबनेर में न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज हुआ। आबू में आज लगातार दूसरे दिन टेम्प्रेचर माइनस 4 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज हुआ। मौसम केन्द्र जयपुर ने कल से तापमान वापस बढ़ने और सर्दी का असर कम होने की संभावना जताई है। साथ ही कल से राज्य के कई हिस्सों में बारिश का दौर शुरू हाेने और 30 जनवरी तक बारिश के साथ कहीं-कहीं ओले गिरने का सामान्य और सामान्य से तेज अलर्ट जारी किया है।

जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- आज चूरू और सीकर जिलों में न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री से नीचे दर्ज हुआ। चूरू में माइनस 0.5 जबकि फतेहपुर में – 2.3 सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। इसके अलावा बीकानेर 1.9, पिलानी 2.7, हनुमानगढ़ 2, करौली 2 और फलौदी में तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इन शहरों के अलावा आज माउंट आबू में माइनस 4 और जोबनेर में माइनस 2.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड हुआ।