राजस्थान में बढ़ा कोरोना का खतरा,संक्रमित केस 28 फीसदी और डेथ केस 50 फीसदी बढ़े
जयपुर, जुलाई 04, 2022.

राजस्थान में कोरोना का संक्रमण भले ही घातक न हो, लेकिन ये अब धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। पिछले महीने जून में राज्य मिले कुल केस मई के मुकाबले 28 फीसदी ज्यादा थे, जबकि डेथ केस भी 50 फीसदी बढ़े है।
मई में राज्य में 2098 संक्रमित केस मिले थे, जबकि 31 दिन के अंदर केवल 5 मरीजों की मौत हुई थी। लेकिन जून में संक्रमित केसों की संख्या बढ़कर 2677 और डेथ केस 8 तक पहुंच गए। वहीं जुलाई महीने के शुरूआती 3 दिन की रिपोर्ट देखे तो अब तक कुल 328 केस मिल चुके है, जबकि 1 मरीज की अब तक डेथ हो चुकी है।
पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 106 नए मरीज मिले है, जबकि एक्टिव केस बढ़कर अब 948 हो गए है। वर्तमान में राज्य में औसत टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 2 फीसदी के करीब है।