राजस्थान में सर्दी का सितम जारी, लगातार तीसरे दिन जमाव बिंदू पर रहा फतेहपुर-शेखावाटी

जयपुर , दिसंबर 29,2022.

राजस्थान में सर्दी का असर बुधवार को भी कायम है। शेखावाटी में तो तापमान लगातार तीसरे दिन जमाव बिंदू पर रहा।

इससे फसलों व वाहनों पर बर्फ जमने के साथ सर्दी का कहर भी बरकरार रहा। हालांकि शीतलहर में कमी के साथ मंगलवार के मुकाबले 1.7 डिग्री बढ़े तापमान ने अंचलवासियों को मामूली सी राहत दी।

बाहरी इलाकों में सुबह घना कोहरा भी रहा। जिससे दृश्यता भी प्रभावित रही। हेडलाइट जलाने पर भी सामने नहीं दिखने पर बहुत से वाहन चालकों ने सड़क किनारे ढाबों व होटलों पर वाहन रोककर कोहरा छंटने का इंतजार किया।

मौसम विभाग के अनुसार लगातार एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रीय होने से आने वाले दिनों में भी प्रदेश में सर्दी का असर कायम रहेगा। जिसमें तापमान में मामूली बदलाव ही होने की संभावना है।

स्काई मेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ गुरुवार से फिर सक्रीय होगा। जिससे जम्मू कश्मीर, लद्दाख व उतराखंड के पहाड़ी इलाकों में बारिश के साथ हल्की बर्फबारी होगी। ऐसे में प्रदेश में आने वाले समय में भी तापमान में ज्यादा बढ़ोत्तरी होने की संभावना नहीं है। यानी शेखावाटी में आने वाले दिनों में भी तापमान जमाव बिंदू के आसपास ही रहने के आसार हैं।