राजस्थान में सर्दी से मिली राहत, तापमान 33 डिग्री पहुंचा: वायरल और अस्थमा के केस बढ़ने लगे

 

 

जयपुर, फरवरी 06, 2023.

राजस्थान में जनवरी में सर्दी, गर्मी, बारिश के साथ माैसम के अलग-अलग रंग देखने काे मिले थे। लेकिन फरवरी का आगाज होते ही सर्दी का असर खत्म कम होने लगा है। इससे सर्दी से राहत मिलने लगी है।

प्रदेशभर में जिलों का अधिकतम तापमान 25-30 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। वहीं न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी लगातार जारी है। जो आगे भी जारी रहेगा। ऐसे में शिवरात्रि तक प्रदेश में धीरे-धीरे कम होने लगेगा।

वहीं, बीते 24 घंटों में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। वहीं, न्यूनतम तापमान में भी 5 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हुई है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले 1 सप्ताह तक प्रदेश के तापमान में बदलाव नहीं होगा। ऐसे में दिन और रात दोनों के तापमान में दो से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी की संभावना है।

अचानक हुए मौसम परिवर्तन से वायरल और अस्थमा के केस बढ़े हैं। अस्पतालों में आ रही ओपीडी में 34 प्रतिशत तक केस वायरल और अस्थमा के आ रहे हैं।