राजस्थान यूनिवर्सिटी में अध्यक्ष पद के 6 उम्मीदवार

जयपुर, अगस्त 24, 2022.

राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव की तस्वीर साफ हाे गई है। नामांकन वापसी के बाद अध्यक्ष पद के लिए 6 उम्मीदवार मैदान में रह गए। एबीवीपी के नरेंद्र यादव, एनएसयूआई की रितू बराला, निर्दलीय निर्मल चौधरी, निहारिका जोरवाल, प्रताप भानू मीणा औैर हितेश्वर बैरवा इस पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।

वहीं, उपाध्यक्ष पद पर 6 उम्मीदवार हैं। इसके लिए एबीवीपी की साक्षी शर्मा, एनएसयूआई की निकिता फामरा के अलावा कमल किशोर बेनीवाल, ट्विंकल शर्मा, अमीशा मीणा, मुस्कान शेखावत चुनावी मैदान में हैं।

महासचिव पद पर 9 उम्मीदवार चुनावी रण में हैं। इनमें एबीवीपी से अरविंद जाजडा, एनएसयूआई से संजय चौधरी के साथ ही आकाश मीणा, आलोक शर्मा, अर्जुन कुमार, गुलाब मीणा, लेखराज सामोता, राजेंद्र चौधरी और तेजपाल भाटी के बीच टक्कर होगी। संयुक्त सचिव के लिए एबीवीपी की कृष्णा तंवर औैर एनएसयूआई की धारा कुमावत में सीधा मुकाबला है।