वार्ड 75 में चेयरमैन एवं पार्षद श्रीमती भारती लखयानी ने मानसरोवर मध्यम मार्ग के ड्रेनेज सिस्टम का किया निरीक्षण

वार्ड 75 में चेयरमैन एवं पार्षद श्रीमती भारती लखयानी ने आज मानसरोवर मध्यम मार्ग के ड्रेनेज सिस्टम का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर उनके साथ मे नगर निगम ग्रेटर एक्सईएन महेश शर्मा जी, एईएन राजेश मीनाजी, PHED विभाग से एईएन दिनेश शर्माजी, RSEB से एईएन अमित शर्मा जी, JEN केतन सिंह जी,एवं विकास समिति के पदाधिकारी व व्यापार मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे।