श्रावण मास आज से शुरू, गुलाबी नगरी में शिव अराधना के लिए सुबह से ही मंदिरों में भीड़
जयपुर, जुलाई 14, 2022.

आज से महाशिव का प्रिय महीना श्रावण मास की शुरूआत हो गई है। 29 दिनों में इस बार चार सोमवार व्रत होंगे। प्रथम सोमवार 18 जुलाई को आएगा।दूसरा सोमवार 25जुलाई को रहेगा। तीसरा सोमवार 1अगस्त को रहेगा और अंतिम चौथा सोमवार 8 अगस्त हो रहेगा।
दो साल बाद भक्तों का उत्साह-भक्ति भी चरम पर है। इस बार भोले के भक्त बिना अनुमति के जलाभिषेक, पूजा अर्चना सहित अन्य अनुष्ठान कर सकेंगे। बम-बम भोले की गूंज के बीच भक्त प्रदेश में सुख समृद्धि और शांति की कामना के साथ ही अच्छी बारिश की कामना भी करेंगे। कुंवारी कन्याएं श्रेष्ठ वर की प्राप्ति के लिए व्रत रखेगी। इसके साथ ही मंदिरों में विशेष फूलों की सजावट खास होगी। शहर के सबसे बड़े ताडकेश्वर महादेव मंदिर, क्वींस रोड स्थित झारखंड महादेव मंदिर, दूधमंडी स्थित चमत्कारेश्वर, डबलशंकर, रोजगारेश्वर महादेव मंदिर सहित अन्य छोटे बड़े शिवालयों में शिवभक्तों का तांता सुबह से लेकर शाम तक देखने को मिलेगा।