साल का पहला सोम प्रदोष व्रत 14 फरवरी को, भक्त सुख-समृद्दि कि करेंगे कामना
जयपुर, फरवरी 12, 2022.

माघ माह के शुक्ल पक्ष त्रियोदशी सोमवार को साल का पहला सोम प्रदोष व्रत रहेगा । शिव को प्रिय इस व्रत के दिन पांच विशेष योग भी रहेंगे । पुष्य नक्षत्र के साथ ही आयुष्मान व सौभाग्य योग, सर्वसिद्धि और रवि योग रहेगा ।
इसमें भक्त अपने भोलेनाथ की आराधना कर सुख-समृद्दि की कामना करेंगे । इन शुभ योगों में की गई पूजा, व्रत और उपाय विशेष रूप से फलदायी रहेंगे ।