सीए फाइनल रिजल्ट-2021 टॉप-50 में जयपुर के 3 होनहार छात्र
जयपुर, फरवरी 11, 2022.

दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने न्यू कोर्स के साथ फाउंडेशन 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिसमें जयपुर के तीन छात्रों ने ऑल इंडिया मेरिट टॉप 50 में अपनी जगह बनाई है। इसमें मृणाल जैन ऑल इंडिया 20वीं रैंक हासिल की है। वहीं रक्षित बियानी 29वें और यथार्थ बाफना 32वें स्थान पर रहे है।
ऑल इंडिया 20वीं रैंक हासिल करने वाले मृणाल जैन ने बताया कि में पिछले 8 महीने से लगातार तैयारी में जुटा हुआ था। उसी का नतीजा है कि आज मेरा स्कोर 577 रहा है। मेरे परिवार में सभी लोग बिजनेस बैकग्राउंड से हैं। इसलिए मेरे दादा चाहते थे कि मैं सीए बनूं। इसी वजह से मैंने इस प्रोफेशन को चुना। वहीं, भविष्य में मृणाल बैंकिंग सेक्टर में काम करना चाहते हैं।