सुप्रीम कोर्ट ने मेयर सौम्या गुर्जर के निलंबन के आदेश पर लगाई रोक
जयपुर, फरवरी 02, 2022.

जयपुर नगर निगम ग्रेटर की निलंबित मेयर सौम्या गुर्जर के मामले में राज्य सरकार को बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने आज मामले में सुनवाई के बाद राज्य सरकार के आदेश पर स्टे दे दिया है। इस निर्णय से अब सौम्या गुर्जर के मेयर पद पर बहाल होने की राह खुल गई।
जस्टिस संजय किशन कौल, एमएम सुंदरेष की खंडपीठ के समक्ष ये सुनवाई हुई। इसमें राजस्थान सरकार की तरफ से अतिरिक्त महाधिवक्ता डॉ.मनीष सिंघवी ने पक्ष रखा था, जबकि सौम्या की तरफ से अधिवक्ता अमन पेश हुए थे। हालांकि सौम्या गुर्जर कब दोबारा मेयर की कुर्सी पर बैठेगी ये कहना मुश्किल है, क्योंकि कोर्ट के आदेश की कॉपी मिलने के बाद सरकार की ओर से इसका रिव्यू किया जाएगा। उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।