8वीं बोर्ड: 16 साल से अधिक के विधार्थी भी दे सकेंगे परीक्षा
जयपुर, फरवरी 12, 2022.

शिक्षा विभाग ने वर्तमान शिक्षा सत्र में आठवीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की आयु सीमा में छूट प्रदान की है। विभाग की ओर से जारी निर्देशों के मुताबिक ऐसे छात्र जिनकी आयु 1 मार्च 2022 तक 16 साल से अधिक है तो भी वह आठवीं बोर्ड परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
विभाग का यह आदेश केवल इसी सत्र के लिए प्रदेश के सभी सरकारी और मान्यता प्राप्त गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं पर लागू होगा।