
जयपुर, नवंबर , 2022 । जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी कैम्पस सीतापुरा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 68वें राष्ट्रीय अधिवेशन में आज रविवार को आयोजित यशवंत राव केलकर युवा पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। यह सम्मान बुलढाणा के सामाजिक कार्यकर्ता श्री नंद कुमार पालवे को प्रदान किया गया। जिसके तहत उन्हें एक लाख रुपए नकद, श्रीफल, और सम्मान पट्टिका प्रदान की गई। आयोजन के मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री श्री धर्मेंन्द्र प्रधान थे, अध्यक्षता उद्योगपति एवं एबीवीपी के प्रमुख कार्यकर्ता श्री रतन शर्मा ने की । एबीवीपी के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकरण शाही एवं नवनिर्वाचित महामंत्री श्री याज्ञवलक्य शुक्ला भी मंच पर उपस्थित रहे।
अपने भाषण में केन्द्रीय मंत्री श्री प्रधान ने कहा कि सेवा संकल्प प्रतिष्ठान के झंडे तले श्री नंद कुमार पालवे ने जो कार्य किया है वह स्तुत्य है। पालवे वर्तमान में बुलढाणा में एक ऐसा पुनीत कार्य कर रहे हैं जिसमें अभाविप के हर सदस्य की सहभागिता होना जरूरी है। उन्होने युवाओं का आहवान करते हुए कहा कि आप एबीवीपी नामक एक विश्वविद्यालय के छात्र हो आप में सृजनशीलता है आप जैसे कार्यकर्ताओं को श्री पालवे जी से प्रेरणा लेनी चाहिए और मैन मैनेजमेंट के बारे में सोचना आपमें से हर का दायित्व है कि आप कम से कम पांच जनों को साक्षर करें और और जिस प्रकार आने पालवे जैसे सामाजिक कार्यकताओं को अपने साथ जोड़ा वैसे अन्य परोपकारी लोगों को अपने संगठन के साथ जोड़ें।
श्री प्रधान ने उज्जवला योजना का हवाला देते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की मंशा थी कि पर्यावरण संरक्षण के लिए गांव की महिलाओं तक गैस चूल्हा पहुंचाया जाए ऐसी योजना बनाई जाए। इस पर सुझाव आया कि जो सम्पन्न लोग गैस पर सबसिडी ले रहें हैं उनसे निवेदन किया जाए । मोदी जी से कहा गया कि आप प्रतिवेदन करें तो लोग मान जाएंगे, इस पर उन्होने लोगों का आहवान किया। लेकिन मेरा सोचना था कि जिस प्रकार बस में अपने पास वाली सीट कोई नहीं छोड़ना चाहता तो ये सबसिडी कैसे छोड़ेंगे। ऐसी सोच के बीच पालवे जी ने ऐसे 200 जनों को सहारा दिया जिनमें कई मनोरोगी थे, कई बेसहारा और कई अन्य बीमारियों से ग्रसित ऐसे में उन्हें कितना भी सम्मानित किया जाए कम होगा।
श्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि एबीवीपी के कार्यकर्ताओं द्वारा अनेक परोपकारी कार्य किए जाते रहें हैं, उन्हें चाहिए कि वे ऐसे लोगों को जिनकी कोई क्षमता नहीं है और विवशता है उनके प्रति वे स्नेह, करुणा, और संवेदनशीलता को अपनाएं। उन्होंने पालवे जी के इस आवेदन पर कि ऐसे असहाय लोगों को आधार कार्ड प्रदान किया जाना चाहिए ताकि उन्हें सरकारी मदद मिल सके। वे अपना इलाज करा सकें। श्री प्रधान ने कहा कि वे जल्द ही महाराष्ट्र सरकार और केन्द्र के संबंधित विभाग के आला अधिकारियों से चर्चा कर इस प्रकार के लोगों के लिए आधार जैसी व्यवस्था करने का प्रयास करेंगे।
दो वर्ष बाद अपने स्थापना का अमृत-काल मनाएगा तभी संघ भी शतवार्षिक मनाएगा। एबीवीपी में शंकराचार्य मठ जैसी परंपरा चलती है, व्यक्ति बदलते है लेकिन पीठासीन हमें प्रेरित करते रहते हैं। केलकर जी, मदन दास जी, दत्ताजी डिडोळकर जी, बाल आप्टे जी जैसे महापुरुषों का योगदान अमूल्य है।
नई शिक्षा नीति के बारे में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लाई गई नयी शिक्षा नीति में ‘‘पढ़ाई भी और कमाई भी’ पर जोर दिया गया है तथा शिक्षा मंत्रालय और अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय मिल कर कारीगरों, दस्तकारों के बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ कौशल विकास का प्रशिक्षण मुहैया करायेंगें। मेरा मानना है कि अभाविप का एक-एक कार्यकर्ता यदि पांच जनों को भी साक्षर बनाता है तो यह इस नीति में उनका सहयोग होगा।
नवनिर्वाचित राष्ट्रीय महामंत्री श्री याज्ञवलक्य शुक्ला ने अपने उद्बोधन में इस यशवंत राव केलकर युवा पुरस्कार की चयन पात्रता का परिचय देते हुए कहा कि यह युवा सम्मान ऐसे लोगों को दिया जाता है जिन्होंने समाज के उत्थान के लिए उल्लेखनीय कार्य किया हो। उसका चयन एक समिति करती है और देश भर से प्रस्ताव आमंत्रित किए जाते हैं। उन्होंने नंद कुमार पालवे के चयन की घोषणा करते हुए उनके द्वारा किए गये कार्यो का विवरण दिया।