राजस्थान की तमाम सीमाएं 7 दिनों के लिए की गई सील करने के आदेश में किया संशोधन 

जयपुर, 10 जून, 2020 – राजस्थान सरकार ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अपनी सभी सीमाएं अगले 7 दिनों के लिए सील करने के आदेश में संशोधन किया है। संशोधित आदेश में अन्तर्राजीय सीमा पर आवागमन को नियत्रित करने का आदेश दिया गया है। सरकार ने सभी टोल नाकों पर पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया है।   

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत हालत की समीक्षा के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए फीडबैक​लेंगे। 

आज सुबह प्रदेश में 123 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। जिनमे 40 लोग जयपुर से , 34 भरतपुर से और सीकर से 11 है।