जयपुर, अगस्त 28, 2021.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जयपुर के SMS अस्पताल में सफल एंजिओप्लास्टी की गई है, जिसके बाद उनकी हालत में सुधार है। मेडिकल प्रोटोकॉल के तहत उन्हें 24 घंटों के लिए ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित अन्य लोगों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
SMS मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के प्रिंसिपल डॉ. सुधीर भंडारी ने सीएम गहलोत के स्वाथ्य को लेकर मेडिकल बुलेटिन जारी किया, जिसमें उन्होंने बताया कि एंजिओप्लास्टी सफल रही।