ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्विटर अकॉउंट प्रोफाइल से हटाया भाजपा, अफवाहों का बाजार तेज
पूर्व कांग्रेस नेता और वर्तमान में भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्विटर अकाउंट प्रोफाइल से ‘भाजपा’ शब्द हटा दिया है। इसके स्थान पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जनता का सेवक और क्रिकेट प्रेमी लिखा है। इसे लेकर राजनैतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार तेज हो गया था। सिंधिया को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं, अब उन्होंने खुद इनपर विराम लगाते हुए भाजपा के नवनियुक्त प्रभारियों को शुभकामनाएं दी हैं।