राजस्थान। जालौर सिरोही लोकसभा सीट से भाजपा के कई दिग्गज नेताओं ने अपनी दावेदारी पेश की है, लेकिन संघ और हिन्दुपरिषद के नज़दीक बताये जाने वाले ललित कुमार की प्रबल दावेदारी सामने नज़र आ रही है। हिन्दू कट्टरता और सामाजिक छवि रखने वाले युवा ललित कुमार का नाम पर मुहर लगने की सम्भवना प्रबल है। बताया जा रहा है की ललित कुमार को केंद्रीय समिति द्वारा चुनाव में उतारा जा सकता है। केंद्रीय नेताओं के करीबी है ललित। ललित कुमार से पूछने पर बताया कि पार्टी जो आदेश करेगी वह सर्वोपरि होगा। ललित कुमार का कहना है कि उम्मीदवार कोई भी होगा हम उनके साथ है।